बड़े भाई के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध के दिन कार हादसे में छोटे भाई की मौत

--Advertisement--

बड़े भाई के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध के दिन छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गाहर पंचायत में देर रात को हुआ। 48 वर्षीय दयाल सिंह अपने भाई के श्राद्ध की प्रक्रिया के बाद रसोइये को छोड़कर वापस आ रहा था।

सरकाघाट, नरेश कुमार

 

बड़े भाई के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध के दिन छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गाहर पंचायत में देर रात को हुआ। 48 वर्षीय दयाल सिंह अपने भाई के श्राद्ध की प्रक्रिया के बाद रसोइये को छोड़कर वापस आ रहा था। इस दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद वार्ड पंच जोगेंद्रनगर पाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे का कारण कार के तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है।

 

उद्यान विभाग में कार्यरत दयाल सिंह पुत्र दुनी चंद निवासी गांव पट्टा अपने बड़े भाई के चतुर्थ वार्षिक श्राद्ध के बाद घर पर खाना बनाने आए रसोइए को गाड़ी एचपी 28 ए 6114 में जोगेंद्र पाल पुत्र महंत राम निवासी पट्टा के साथ फतेहपुर में छोड़कर वापस आ रहे थे। परूआ नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर 150 फीट खाई में गिर गई।

 

गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने जोगेंद्र पाल को तो ग्रामीणों ने गाड़ी से निकालकर सड़क किनारे पहुंचा दिया। लेकिन दयाल सिंह उछलकर बाहर झाडिय़ों में पड़ा हुआ था, जो ग्रामीणों को अंधेरा होने के कारण  देर से मिला लेकिन उस समय तक उसने दम तोड़ दिया था।

ग्रामीण दोनों को निजी वाहन से नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया जहां डाक्टर ने दयाल सिंह को मृत घोषित कर दिया और जोगेंद्र पाल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया। पुलिस भी हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दयाल सिंह के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।

डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...