बड़ा देव कमरूनाग को दिया शिवरात्रि महोत्सव का पहला न्यून्द्रा

--Advertisement--

मंडी, 4 फरवरी – अजय सूर्या

मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में ‌पधारने के लिए जनपद के बड़ा देव कमरूनाग को शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं डीसी मंडी की तरफ से मेले पहला न्यून्द्रा (निमंत्रण) दे दिया गया है। उपमण्डलाधिकारी गोहर लक्ष्मण कनेट ने यह निमंत्रण दिया।

शिवरात्रि महोत्सव में प्रशासन द्वारा 216 देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाना है। सभी देवी-देवताओं को इस बार मंडी कलम शैली से तैयार निमंत्रण दिए जाएंगे। बड़ा देव कमरूनाग को भी मंडी कलम शैली से तैयार निमंत्रण दिया गया। कमरूनाग के गुर देवी सिंह और कटवाल काहन सिंह ने यह न्यून्द्रा प्राप्त किया।

बता दें, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शिवरात्रि महोत्सव के देव कमरूनाग और भगवान माधोराय के भव्य मिलन के बाद  शिवरात्रि महोत्सव के कारज विधिवत शुरू होंगे। बड़ा देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने पर शहर के‌ प्रवेश‌ द्वार पर उनका स्वागत सत्कार किया जाता है और इसके साथ ही शिवरात्रि महोत्सव के कारज विधिवत शुरू हो जाते हैं। बड़ा देव के कारदारों ने मंडी शिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष शिवरात्रि मेला कमेटी 25 फरवरी को मंडी के पुलघराट पर बड़ा देव की अगुवानी करेंगे। इसके बाद देवता का मंडी शहर में मंडी रियासत का राज परिवार स्वागत करेगा। देव कमरूनाग राजा माधव राय से उनके महल में मिलने और कुछ समय विश्राम करने के बाद माता श्यामाकाली मंदिर टारना में महोत्सव के समापन तक विराजमान रहेंगे। अन्य देवी-देवता भी मंडी पहुंचने के बाद श्री माधव राय के दरबार में हाजरी लगाते हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पद भरेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी, ये है लास्ट डेट; इतनी है फीस

हिमखबर डेस्क भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित...

शराब ठेकों की नीलामी या नवीनीकरण, किससे होगा लाभ, विभाग ने शुरू किया मंथन; जानें विस्तार से

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में सरकार की आर्थिक...