चयनित युवाओं को मिलेगा 24,550 रुपये का वेतन।
बनीखेत/चम्बा – भूषण गुरुंग
सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बट्ट आईटीआई, बोंखरी मोड़ में आयोजित होने वाला रोजगार मेला अब 16 अक्टूबर की बजाय 4 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने दी।
इस रोजगार मेले में सुजुकी मोटर्स अपने हंसलपुर (गुजरात) प्लांट के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगी। साक्षात्कार में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन और शीट मेटल के व्यवसायों में 2018 से 2024 तक आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
बट्ट ने बताया कि अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं में न्यूनतम 40% और आईटीआई में न्यूनतम 50% अंक होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं, जमा दो और आईटीआई के प्रमाणपत्रों की तीन-तीन प्रतियां, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड की तीन-तीन प्रतियां लानी अनिवार्य हैं।
कंपनी चयनित युवाओं को 24,550 रुपये (सीटीसी) का वेतन देगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बट्ट आईटीआई, बोंखरी मोड़ में साक्षात्कार के लिए पहुंचें।