
ब्यूरो, रिपोर्ट
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला काँगड़ा स्थित धर्मशाला।
प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 16.05.2021
पुलिस थाना नूरपुर :– दिनांक 15.05.2021 को छत्तर में COVID-19 के कारण हुई मृत्यु के दाह संस्कार करवाने के लिये सुशील कुमार नायव तहसीलदार फतेहपुर ने धर्मेन्द्र उर्फ छुना (BDC MEMBER) निवासी भनौली डाकघर छत्तर तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को आदेश दिये थे।
जिस कारण धर्मेन्द्र उपरोक्त ने सुशील कुमार उपरोक्त के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस सन्दर्भ में अभियोग जेर धारा 186, 353, 500, 504 भा.दं.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।
