फतेहपुर- अनिल शर्मा
विकास खंड कार्यालय फतेहपुर के विकास समिति सभागार में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ ,बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे महिला एवं बाल विकास की भिन्न-भिन्न योजनाओं व किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रंजीत सिंह ने बताया बेटी है अनमोल योजना के तहत 2020-21 में अब तक बीपीएल परिबार की 75 बेटियों के नाम विभाग 8 लाख 74 हजार रुपये की एफडी कारवाई गई हैं। वहीं 640 बच्चियों को पहली से स्नातक तक 8 लाख 93 हजार का वजीफ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 50 लड़कियों की शादी पर 24 लाख 40 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए गए है। मदर टेरेसा असहाय संबल योजना के तहत 248 महिलाओं को बच्चों के लिये 11 लाख 88 हजार 838 रु खाते में जमा करवाएं गए हैं। वहीं शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की 6 लाभार्थियों को 1 लाख 86 हजार रुपये दिए गए हैं।
इसके साथ ही महिला स्वयं रोजगार योजना के तहत 22 केस पर 1 लाख 10 हजार रुपये, प्रधानमंत्री मातृ मंदना योजना के तहत 2017 से अब तक 1 करोड़ 53 लाख 72 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही विधवा पुनर्विवाह में 5 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 50 हजार रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में ओर भी कई योजनाएं हैं, जिन्हें विभाग द्बारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
वहीं इस मौके पर एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर बीडीओ फतेहपुर राज कुमार, बीएमओ फतेहपुर आरके मेहता, एएसआइ पुलिस विभाग राकेश सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।