प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर सचिव ने 14वां वित्त आयोग खाते से निकाले 1.70 लाख
ऊना, 15 जुलाई – अमित शर्मा
उपमंडल अंब के तहत लोअर भंजाल के सचिव पर प्रधान के जाली हस्ताक्षर करके 14वां वित्त आयोग खाते से करीब 1.70 लाख रुपये निकालने के आरोप है। साथ ही सचिव द्वारा जाली बीपीएल प्रमाण पत्र बनाने की बात भी कही गई है। पुलिस ने पंचायत प्रधान की शिकायत पर सचिव के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंब पुलिस को दी शिकायत में पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पंचायत में सचिव बुद्धि प्रकाश पिछले एक साल से कार्य कर रहा है। सचिव द्वारा पिछले एक साल से कोई भी कार्य पंचायत में नहीं करवाया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव बुद्धि प्रकाश 14वां वित्त आयोग खाते से लगभग 1,70,000 की राशि निकाली गई है, जबकि उन्होंने कोई भी चैक हस्ताक्षर नहीं किया है। ऐसे में चैक पर जाली हस्ताक्षर किए हैं।
प्रधान का आरोप है कि सचिव ने बिना पंचायत की जानकारी के एक व्यक्ति का परिवार रजिस्टर सूची में परिवार अलग कर उसी माह जाली बीपीएल प्रमाण-पत्र जारी कर दिया। इसकी लिखित शिकायत संबंधित बीडीओ गगरेट सौंपी है।
प्रधान का कहना है कि सचिव द्वारा पिछली पंचायत चोआर में भी जाली हस्ताक्षर कर राशि को निकाला गया है, जिसके लिए सचिव को निलंबित भी किया जा चुका है। यह सारा मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

