दरगेला, नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा के विकास खंड रैत के तहत पड़ती दुरगेला पंचायत ने आज 15 अप्रेल को पंचायत भवन के प्रांगण में हिमाचल दिवस मनाया। इस कार्यक्रम की शुरुवात पंचायत प्रधान भारती ने पंचायत भवन के प्रांगण में तिरंगा लहराकर और पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा राष्टीय गान गा कर की गई।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियो ने प्रदेश की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत को सहेजते हुए विकास पर तत्पर त्यार रहने, सरकार द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध लिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने और प्रदेश उन्नति के नए आयाम स्थापित करे उसके लिए विकास की प्रगति को तीव्र गति देने के लिए पूर्ण सहयोग की शपथ ग्रहण की गई।
इस मोके पर पंचायत सचिव सपना राणा , पंचायत प्रधान भारती , पंचायत उप-प्रधान संदीप कुमार तथा सभी वार्ड पंच उपस्थित रहे।