प्रताप वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर बाँधा समां

--Advertisement--

इंदौरा – मोनू ठाकुर

प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा में आज वार्षिक उत्सव अभिनंदन का आयोजन हुआ। जिसमें प्रताप वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर डॉक्टर विशाल महाजन, एमडी डॉक्टर रिचा महाजन, प्रिंसिपल रेणु परमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं मुख्य अतिथि कुलभूषण शर्मा अध्यक्ष (एनआईएसए), विशेष रूप से डॉक्टर गुलशन कुमार अध्यक्ष    (आईएसए), डॉक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम इन्दौरा, करनल रनवीर जमवाल ,दविन्द्र सिंह आरोड़ा उपस्थित हुए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल रेणु परमार व समस्त अध्यापकगणों तथा छात्रों ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का भव्य स्वागत किया और नन्हे बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए विशेष स्वागत गीत का मंचन किया गया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी के दिलों को जीत लिया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर अपार प्रसन्नता हुई है, विद्यालय के प्रत्येक छात्र ने मंच पर अनेक राज्यों की वेश – भूषा तथा ऐतिहासिक नृत्य शैली प्रस्तुत की और सभी के दिलों को जीत लिया। अतिथियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा इतने आनंद की अनुभूति उन्हें कभी प्राप्त नही हुई। उनके लिए यह एक अविस्मरणीय पल है। उन्होंने उत्तसाहित हो कर बच्चों के साथ नृत्य भी किया।

स्कूल एमडी डॉक्टर रिचा महाजन ने बताया कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अभिनंदन के अवसर पर स्कूल की कार्यकारिणी सभा द्वारा स्कूल में दस वर्षो से कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें चैन सिंह ,भूपेन्द्र सिंह, अनुराग शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, रजनीश, साजन, मनोज ,मंजुवाला , मोनिका , प्रियंका चौहान,सुमन,सविता गुलेरिया ,ज्योतिवाला ,अमिता थे।

कार्यक्रम में आए अभिभावकों का कहना था कि यह कार्यक्रम विभिन्नता में एकता का प्रतीक था। इस कार्यक्रम के कारण उनके बच्चे नृत्य में पारगंत हो गए व बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि भी हुई। इसी आत्मविश्वास के चलते अब वे पढ़ाई में अधिक रूचि दिखाएगें। इस कार्यक्रम द्वारा कई बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाएँ भी सामने आई हैं।

अंत में स्कूल के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का धन्यावाद किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और बताया कि स्कूल का प्रत्येक बच्चा हमारा अपना परिवार का सदस्य है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...