भोटा में पुलिस ने दुर्लभ वन्य जीव के साढ़े चार किलो स्केल्स किए गए बरामद
हमीरपुर,व्यूरो रिपोर्ट
वन्य प्राणी की संरक्षित प्रजाति में शुमार पैंगोलिन की विदेशों में ऑनलाइन तस्करी की फिराक में बैठे भोरंज के 23 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने इस वन्य जीव के साढ़े चार किलो स्केल्स के साथ गिरफ्तार किया।
युवक के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार निवासी भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से टैक्सी चालक है। पैंगोलिन के पकड़े गए इन स्केल्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए, जबकि इंडिया में इसकी कीमत तीन लाख के करीब बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी कार में कोई संदिग्ध चीज लेकर जा रहा है। पुलिस ने भोटा के झिरालड़ी में नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने जब भोटा की तरफ से आ रही टैक्सी कार को चैकिंग के लिए रोका, तो टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया।
शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो डिग्गी के अंदर एक प्लास्टिक का बोरू मिला, जिसके अंदर दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर पैंगोलिन के स्केल्स पाए गए। इनका कुल भार चार किलो 424 ग्राम पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इसे ऑनलाइन बेचने की फिराक में था।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ सदर प्रशांत ठाकुर, भोटा आईसीपीपी के इंचार्ज एएसआई अजेब सिंह, सब इंस्पेक्टर शिव कुमार (प्रोबेशनर), हैडकांस्टेबल सुरजीत और नीरज के अलावा कांस्टेबल करण मौजूद रहे।