बकलोह – भूषण गुरुंग
आज टुंडी के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला में स्कूल के प्रधानाचार्य सोम दत्त के अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें NCC ,ECO क्लब औऱ NSS के बच्चों द्वारा स्कूल काम्प्लेक्स से होकर पूरे टुंडी बाजार में नारो औऱ स्लोगन के माध्यम से पेड़ लगाओ पर्यावरण को बचाओ के नारा से रैली निकाल कर सभी को जागरूक किया।
उसके बाद बच्चो द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे पर्यावरण के वारे में कपीटीसीन करवाया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किया गये।
वही अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य सोम दत्त ने भी पर्यावरण के बारे मे अपने विचार प्रकट करते हुए सभी लोगो को आग्रह किया कि वो अपने जन्म दिन में एक पेड़ ज़रूर लगाये ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस मोके में प्रधानाचार्य सोमदत्त के द्वारा बारे मे प्रथम स्थान मे आने वाली 10th क्लास के तमन्ना को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया। वही दूसरे स्थान मे आने वाली 9th क्लास के स्मृति को भी स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया।
इस मौके मे सभी स्कूल के स्टाफ मौजूद थे।