पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे पर एफआईआर

--Advertisement--

शिमला के कारोबारी अनिल चौहान ने पच्छाद थाने में दायर करवाया मुकदमा, राणा के साथ मिलकर सिरमौर में क्रशर चलाते हैं शिकायकतकर्ता, आरोप; धोखाधड़ी के इरादे से खर्च करवाए मेरे पैसे, जेसीबी बेटे के नाम पर ली

शिमला – नितिश पठानियां 

सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी अनिता राणा और बेटे अभिषेक राणा के खिलाफ सिरमौर के पच्छाद थाना में आपराधिक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने और चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है।

शिमला के मशोबरा निवासी अनिल चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह किंग स्टोन माइन एंड मिनरल स्टोन क्रशर का मालिक है।

पीडि़त ने शिकायत में कहा है कि 15 अप्रैल, 2021 को पार्टनरशिप के अनुसार अभिषेक राणा और उनकी माता अनिता राणा दोनों किंग क्रशर में क्रमश: 25-25 फीसदी के हिस्सेदार बने।

शिकायतपत्र में कहा गया है कि अभिषेक राणा ने सुझाव दिया कि काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक जेसीबी मशीन खरीदनी चाहिए।

अभिषेक राणा ने यह भी सुझाव दिया कि एमएसएमई के तभी रिबेट मिल सकता है। अगर जेसीबी ऐसे व्यक्ति के नाम पर परचेज की जाए, जिसकी आयु 45 साल से कम हो, इसलिए जेसीबी उसके नाम पर खरीदी जाए।

अनिल चौहान के मुताबिक जेसीबी की मार्जिन मनी और किस्तों का भुगतान शिकायतकर्ता ने किया। 12 अगस्त, 2021 को दोनों पार्टियों के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक उक्त जेसीबी क्रशर की संपत्ति होगी और उसका प्रयोग क्रशर की साइट पर होगा।

11 दिसंबर, 2024 को अभिषेक राणा, कमलेश कुमार और कुछ अज्ञात लोगों के साथ क्रशर साइट पर आया बिना शिकायतकर्ता की सहमति के जेसीबी मशीन को चुरा कर अज्ञात स्थान पर ले गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अभिषेक राणा ने मेरे साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से मेरे पैसों का प्रयोग कर अपने नाम पर जेसीबी खरीदी थी और उसे ले गया।

पूर्व विधायक बोले, फर्जी मुकदमा

दूसरी तरफ इस बारे में जब राजेंद्र राणा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह फर्जी मुकदमा दबाव बनाने के लिए किया गया है। अनिल चौहान के खिलाफ मोहाली में एफआईआर हुई है, लेकिन वह जांच में शामिल होने के बजाए सरकार से मिलकर झूठा मामला बनाना चाहता है। जेसीबी मशीन को पुलिस की मौजूदगी में ही लाया गया है। इसकी आरसी अभिषेक के नाम ही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...