बिलासपुर- सुभाष चंदेल
श्री नैना देवी जी विधानसभा चुनाव क्षेत्र स्वारघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी करने पर स्थानीय लोगों की चिरकाल से चली आ रही है| मांग पूरी हो गई है और सरकार ने पी एच सी स्वारघाट को सी एच सी का दर्जा दे दिया है|
गौरतलब है कि 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वारघाट में आए थे और उस दिन लोगों ने उनके उनके समक्ष स्वारघाट पीएचसी को सी एच सी करने की मांग की थी और माननीय मुख्यमंत्री ने अपना वायदा पूरा करते हुए स्वारघाट की पी एच सी को सी एच सी कर दिया| जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है |
स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान बालकृष्ण ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हमारे क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है| जिससे वह माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और रणधीर शर्मा का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं क्योंकि हमारे यहां से चंडीगढ़ मनाली हाईवे है, अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है और सीएचसी का लाभ स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मिलेगा| इसके साथ ही उन्होंने ACC सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन का भी आभार प्रकट किया है, जिनके द्वारा स्वारघाट में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है|