पानी के बहाव में बह गई करनैल सिंह की एक गाय और 35 बकरियां
चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा
भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत जंद्रोग के गांव भगसियार में गत रात भारी बारिश के कारण बादल फटा। जिस कारण गांव के करीब आधा दर्जन घरों का काफी नुकसान हुआ है।
जिसमें करनैल सिंह की गौशाला पानी के बहाव में बह गई जिसमें एक गाय और 35 बकरियां बह गई है। चार बकरियां मलबे में मृत मिली हैं।
इसी के साथ जीवन सिंह का घर व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए है। इसी पंचायत के गांव ढलीयार के नारायण सिंह, सुभाष सिंह, छोटा राम के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है और समूचे गांव को भूस्खलन का खतरा है।