पानी की तलाश में गए 2 लोगों पर गिरा बर्फ का पहाड़, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

स्पीती घाटी के मुद गांव के समीप 2 लोग हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार गांव में पानी की किल्लत के कारण ग्रामीण मुख्य जलस्रोत तक गए थे, लेकिन अचानक आए हिमस्खलन ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद करीब 15 मिनट तक दोनों लोगों का कुछ पता नहीं चला। साथी ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और लगातार खोजबीन जारी रखी।

कुछ समय बाद बर्फ के नीचे से दोनों लोगों की आवाज सुनाई दी, जिससे सही दिशा का अंदाजा हुआ। ग्रामीणों ने बिना देरी किए बर्फ हटानी शुरू की और करीब पांच फुट तक बर्फ हटाने के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गांव के नम्बरदार छेवांग ने इस घटना को चमत्कार करार दिया और बताया कि पूरे गांव के लिए यह राहत की बात है कि दोनों लोग सुरक्षित बच गए।

उन्होंने कहा कि मुद गांव लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि गांव की सभी टंकियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ग्रामीण जब मुख्य जलस्रोत तक पहुंचे तो वहां यह हादसा हो गया।

विधायक अनुराधा राणा के बोल 

इस घटना पर क्षेत्र की विधायक अनुराधा राणा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोनों लोगों की जान बचाने वाले ग्रामीणों की हिम्मत की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए भारी हिमपात के बाद क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने और जोखिम भरे इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टाण्डा फिल्ड फायरिग रेज में 29 जनवरी को फायरिंग अभ्यास

हिमखबर डेस्क  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया...

सांख्यिकी सहायक और जेबीटी भर्ती की परीक्षा की तिथियां घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने सांख्यिकी...

दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए...