कोटला- स्वयम
कांग्रेस के नेता एवं लोकप्रिय गायक व समाज सेवक सतनाम पठानिया को कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की मानसा विधानसभा क्षेत्र से कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है ।
इसके लिए उन्होंने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है । उसे ईमानदारी व लगन से निभाऊंगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है। और पांच राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद देश का राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा। और जनता को महंगाई से निजात भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मानसा विधानसभा क्षेत्र से प्रसिद्ध गायक सिद्दू मूसे वाला चुनाव लड़ रहे हैं ।और उन्होंने दावे के साथ कहा कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।