बिलासपुर, सुभाष
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की कम संख्या दर्ज की जा रही है
लेकिन मंदिर न्यास के आंकड़ों के मुताबिक मंदिर न्यास की आमदन पांच नवरात्रों के दौरान 29 लाख 67 हजार 138 रुपए नगद और सोना 55 ग्राम 700 मिलीग्राम इसके अलावा चांदी 3 किलो 954 ग्राम तक श्रद्धालुओं के द्वारा चडत के रूप में चडाया गया।
यह जानकारी मंदिर न्यास कार्यालय में तैनात अनिल शर्मा ने पत्रकारों को दी।अनिल शर्मा ने बताया कि छ. नवरात्रों के दौरान माताजी के दरबार में लगभग 53 हजार श्रधालुओं ने माता जी के दर्शन किए हैं और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की है।