नूरपुर- देवांश राजपूत
भारतीय जूडो संघ द्वारा 7 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली नेशनल सब जूनियर और कैडेट जुडो चैंपियनशिप मे नूरपुर क्षेत्र कि कोपडा पंचायत की रहने बाली मधु शर्मा पुत्री संजय कुमार -73 किलो भार वर्ग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इससे पहले 32.बी हिमाचल प्रदेश जुडो चैंपियनशिप शिमला में मधु ने गोल्ड मेडल जीता था । और हिमाचल प्रदेश की नेशनल टीम में अपनी जगह की पक्की की थी । नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्रीमान अंकित सूरी जी ने कहा की नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं !
खिलाडियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है । ताकि नूरपुर क्षेत्र के युवा नशे और ड्रग्स से दूर होकर खेलों को अपनाएं और खेलों में अपना करियर बनाएं ।
इसके अलावा नूरपुर क्षेत्र से कोई भी खिलाड़ी अगर ओलंपिक मान्य खेलों मे नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतता है तो 11000 का ईनाम और उस खेल का सामान नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब ईनाम के तौर पर उस खिलाड़ी को देगा ।