काँगड़ा,राजीव जसवाल
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है, इसके अलावा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले लोगों और अवैध खनन करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की है।
पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की, इस दौरान मोटर वाहन अधिनयिम की उल्लंघना के 228 चालान किए गए जिसपर वाहन चालकों से करीब 34200 रुपये जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा अवैध खनन अधिनियम का कुल एक चालान कर पांच हजार रुपये जुर्माने के तौर पर प्राप्त किए हैं। वहीँ, धूमपान निषेध अधिनियम के तहत एक चालान कर 100 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
यानी कि पुलिस ने 24 घंटे में नियमों की अवहेलना पर उपरोक्त चालान किये है और 39300 रुपये जुर्माना वसूला है।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।