ना सीधा बस रूट और जर्जर सड़क होने के कारण हो रहे हैं लोग परेशान- अक्षय सिंह डडवाल

--Advertisement--

Image

देहरा- आशीष कुमार

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डडवाल ने कहा है कि नंदपुर भटोली ,बियाल, जलरिंया
खबबल, लुदरेट और कथोली के लोगों को सीधी बस सेवा ना होने के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो लोग चंडीगढ़, दिल्ली आदि से आते हैं उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जितने लोग चंडीगढ़ में नौकरी, चिकित्सा या अन्य कामों के लिए जाते हैं उन्हें घर आने के लिए केवल दो बसों के रूट है। जिसमें एक 7:10 पर चंडीगढ़ से गूगलारा है और दूसरी 10:20 पर शिमला से पठानकोट भया चंडीगढ़ रूट पर चलती है।

लेकिन देहरा के बाद दोनों बस एक ही रूट पर चलती हैं जिसकी वजह से नंदपुर भटोली ,बरियाल ,खबबल, लुदरेट , बियाल और कथोली कि लोगों को खासी दिक्कत आती है। रात्रि के समय जर्जर रोड की वजह से कोई भी टैक्सी वाला चलने के लिए तैयार नहीं होता अगर हो भी जाता है तो टैक्सी वाले मुंह मांगे दाम मांगते हैं। उसमें जो आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति है उसे पैदल घर तक पहुंचना पड़ता है।

शासन व प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए विभाग से जल्द से जल्द नंदपुर भटोली, बरियाल ,खबबल बियाल से रूट क्रियान्वित करना चाहिए। ताकि महिलाओं को बुजुर्गों को और जो लोग चंडीगढ़ दिल्ली व अन्य स्थानों आधी में नौकरी पेशा हैं उनको राहत मिल सके।

प्रशासन कम से कम 1 बस का रूट बया नंदपुर भटोली कर दे ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। विकास की गति में नंदपुर भटोली लगातार पिछड़ता जा रहा है। चाहे वह सड़कों की दृष्टि से हो या फिर नांद नाला वाला पुल की बात हो कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में यह नाला पूरी तरह भर जाता है और गांव वासियों को बया सकरी ,बिलासपुर होकर नगरोटा सूरियां से आना पड़ता है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डडवाल ने कहा है कि सरकार और मौजूदा विधायक के सब वादे धराशाई हो गए हैं और लोगों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...