बीबीएन – रजनीश ठाकुर
उपमण्डल नालागढ़ में बतौर उपमण्डलाधिकरी (ना.) दिव्यांशु सिंगल ने आज बतौर उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ कार्यभार संभाल लिया।
दिव्यांशु सिंगल 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इससे पूर्व वे ज़िला मण्डी में बतौर सहायक आयुक्त अपनी सेवाएं दे चुके है।
उन्होंने कहा कि वे नालागढ़ वासियों के सुख-दुख में शामिल होने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के तहत विभिन्न विकास कार्यों के कार्यान्वयन में भी समयबद्ध कार्य करने का हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके।
उन्होने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे बी.बी.एन क्षेत्र के वासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।