नालागढ़ थाने का पूर्व एसएचओ अरेस्ट, एसआईटी ने धर्मशाला से दबोचा

--Advertisement--

दंपत्ति को प्रताडि़त करने के मामले में चल रहा था फरार, एसआईटी ने धर्मशाला से दबोचा

नालागढ़/सोलन – रजनीश ठाकुर

पुलिस थाना नालागढ़ में दंपत्ति के साथ मारपीट व प्रताडि़त करने के मामले में एसआईटी ने एक और पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने नालागढ़ थाना के पूर्व एसएचओ को धर्मशाला से गिरफ्तार किया है। पूर्व एसएचओ को सोमवार शाम नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

बता दें कि इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व महिला हैड कांस्टेबल को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अभी भी डीएसपी समेत चार पुलिस कर्मी फरार है, धरपकड़ के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रताडऩा के इस मामले में पूर्व एसएचओ ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे विगत 13 सितंबर को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही सोमवार को उसने एसआईटी के समक्ष सरेंडर कर दिया, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार करते हुए नालागढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।

काबिलेजिक्र है कि नालागढ़ पुलिस थाना में दंपत्ति को प्रताडि़त करने के मामले में हाई कोर्ट के आदेशो पर 27 दिसंबर, 2023 को छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 330, 331, 354, 294, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।

इन सभी पुलिस कर्मियों पर रिमांड के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर दपंत्ति को प्रताडि़त करने का आरोप है। महिला हैड कांस्टेबल और इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी को डीएसपी लखबीर ,सब-इंस्पेक्टर अशोक राणा, कांस्टेबल सुनील और एएसआई कल्याण की तलाश है।

सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब हैं और गिरफ्तारी से बच रहे हैं। राज्य उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर मामले से संबंधित 39 दिन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट कर दी थी। इस मामले के शिकायतकर्ता पति-पत्नी के खिलाफ जबरन वसूली व जाली सर्टीफिकेट के मामले में भी कार्रवाई चल रही है।

एएसपी प्रवीण धीमान के बोल

एएसपी प्रवीण धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि दंपत्ति के साथ मारपीट मामले में पूर्व एसएचओ को धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...