हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाली सासन पंचायत में एक नाबालिग की दरिंदगी में लहूलुहान हुई रंजना कुमारी चार दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई है। बुरी तरह से जख्मी महिला ने शुक्रवार देर रात पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंपेगी। तदोपरांत अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
जिस नाबालिग ने गलत नीयत से महिला पर जानलेवा हमला किया था, उसे बाल सुधार गृह ऊना पहुंचाया जा चुका है। नाबालिग द्वारा किए गए इस घिनौने कृत्य की जहां जमकर भत्र्सना हो रही है, वहीं इस घटनाक्रम ने शिक्षा के हब की ख्याति प्राप्त हमीरपुर को शर्मसार किया है।
बता दें कि बीती तीन नवंबर 2025 को शाम के समय सासन क्षेत्र की रंजना कुमारी (43) घर से जंगल की तरफ घास काटने के लिए गई हुई थी। कुछ समय बाद महिला घासनी में लहूलुहान बेसुध अवस्था में पड़ी हुई मिली। इसके कान तथा गले पर तेजधार हथियार से वार किया गया था।
ग्रामीणों ने महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया तथा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल से खून से सनी हुई दराटी, डंडा तथा स्केल के टुकड़े बरामद किए। महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए इसे पीजीआई रैफर किया गया था।

