नशे में टल्ली हैडमास्टर निलंबित, शराब पीकर सडक़ पर धक्के खाते हुए आ रहे थे स्कूल

--Advertisement--

शराब पीकर सडक़ पर धक्के खाते हुए आ रहे थे स्कूल, वीडियो वायरल

हिमखबर डेस्क

शिक्षा विभाग ने चच्योट क्षेत्र के सरकारी स्कूल में तैनात मुख्य शिक्षक (एचटी) को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय आदेश के अनुसार निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय शिक्षा खंड चौंतड़ा-दो के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लडभड़ोल के कार्यलय में स्थापित किया है, जहां उन्हें नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।

गौरतलब है कि मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का हैडमास्टर शराब के नशे में धुत्त होकर सडक़ पर लडख़ड़ाते का मामला हाल ही में सामने आया था। ग्रामीणों ने शराब में धुत्त शिक्षक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में सुबह-सवेरे सडक़ पर चल रहे थे।

जहां बच्चे स्कूल आने की तैयारी कर रहे थे, तो वहीं शिक्षक सुबह ही दारू का सेवन करके झुलता सडक़ पर स्पष्ट दिख रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के समक्ष मामला पहुंचते ही अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके तुरंत बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की और आवश्यक सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हरि चंद के बोल

इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हरि चंद का कहना है कि चच्योट क्षेत्र के एक स्कूल का एचटी शराब के नशे में झूलता हुआ मामला सामने आया था। विभाग ने शिक्षक को संस्पेड कर मुख्यालय बीईईओ लडभड़ोल कार्यालय में स्थापित कर दिया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आग का तांडव: धू-धू कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान राख

हिमखबर डेस्क शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश...

यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका, 24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर - हिमखबर डेस्क क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय...