नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
प्रधाव वाइप ओट कम्पेरिजन द्वारा डीवी नगरोटा सूरियां में आज सभी बच्चों को नशा नहीं करना चाहिए इसके ऊपर जानकारियां मुहैया करवाई गई।
क्योंकि आजकल बच्चों द्वारा सिंथेटिक ड्रग्स, हीरोइन, चिट्टा , गांजा , सिगरेट, बीड़ी , शराब , भांग आदि की लत लग जाती है जो कि युवा जीवन को तबाह कर देती है।
इस विषय पर सभी उपस्थित बच्चों को जागरूक किया गया जिसमें बच्चों को यह भी बताया गया नशा अपनी जिंदगी में कभी नहीं करना चाहिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने भी सभी बच्चों को नशा नहीं करने के लिए कहा क्योंकि नशे से शरीर खोखला हो जाता है। अगर किसी देश का युवा ही नशे में होगा तो देश का निर्माण नहीं हो सकता !