मण्डी, व्यूरो
आज भीमा काली भ्यूली मंदिर के हॉल मण्डी में आम आदमी पार्टी कि बैठक प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप केसरी कि अध्यक्षता में सम्पन हुई ! इस बैठक कि जानकारी खुद मीडिया प्रदेश प्रभारी एन. के. पण्डित ने मीडिया को दी !
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता शामिल हुए तथा मण्डी नगर निगम के 15 वार्ड में आज प्रभारी नियुक्त किये गए वार्ड 1 से चन्दर मणि, वार्ड 2 से कपूर चंद शर्मा, वार्ड 3 से राकेश मंढोत्रा, वार्ड 4 से अधिवक्ता पवन शर्मा, वार्ड 5 से एन. के. पण्डित, वार्ड 6 से सरदार इन्दर मोहन, वार्ड 7 से दिनेश कुमार, वार्ड 8 से विभा गुलेरिया, वार्ड 9 से नवीन शर्मा, वार्ड 10 से हेम राज शर्मा, वार्ड 11 से रूप चंद, वार्ड 12 से जितेंदर, वार्ड 13 से हरप्रीत सिंह, वार्ड 14 से हरदेव सिंह वार्ड 15 से राकेश रावत, और वार्ड 3 से अंजू गर्ग, इस बैठक में विस्तार कमेटी के वाईस प्रेजिडेंट शेर सिंह ठाकुर, आप प्रदेश प्रवक्ता राजीव अम्बिया, सुन्दर नगर के विधान सभा के अध्यक्ष चमन शर्मा, चम्बा से सतीश ठाकुर, मण्डी से बलवंत सोनी, उपस्थित थे !
मीडिया प्रभारी एन. के. पण्डित ने कहा कि मण्डी नगर निगम में आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहराकर ही दम लेगी ! पण्डित ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर अपना विजन डाकूमेंट तैयार कर रही है ! उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है !