सरकारी स्तर पर शुरू हुई हलचल, राजस्व विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, नगरोटा सूरियां, बासा, कथोली, सुगनाड़ा जोडक़र बनेगी नगर पंचायत
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा नगरोटा सूरियां, बासा पंचायत, कथोली पंचायत, सुगनाड़ा इन चार पंचायतों को जोडक़र नगर पंचायत बनाया जा रहा है, जिसका नाम नगर पंचायत नगरोटा सूरियां होगा।
राजस्व विभाग के कर्मचारी पूरा दिन इस कार्य में लग रहे और इसकी प्रपोजल बना कर तहसीलदार महोदय को सौंप दी है तथा अब तहसीलदार महोदय इसकी प्रपोजल ज्वाली एसडीएम को सौंपेंगे तथा उसके बाद यह शिमला भेजी जाएगी, फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दे कि इन चार पचायतों में 10,000 के करीब आबादी है और करीब 700 हैक्टेयर क्षेत्रफल इस नगर पंचायत का होगा तथा महिला तथा पुरुष बराबर की संख्या के बराबर है।
गौरतलव है कि जब पूर्व में नीरज भारती विधायक थे, तो उन्होंने कहा था कि नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाया जाएगा। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में पहले ही एक नगर पंचायत ज्वाली है, अब देखना यह है कि आगामी जो पंचायत के चुनाव होंगे वह नगर पंचायत में होंगे या फिर पंचायत ही रहेंगे।
बता दे कि नगरोटा सूरियां तथा कथोली पंचायत सबसे बड़ी पंचायतें हैं, यहां पर नौ-नौ पंचायत सदस्य हैं तथा बासा, सुगनाड़ा में पांच-पांच सदस्य है, यदि इन सभी चार पंचायतों को जोड़ दिया जाए तो नगर पंचायत बनती है तो बहुत से लोग जो पंचायत प्रधान उप प्रधान या पंच का चुनाव लडऩे की तैयारी में होंगे सब घर बैठ जाएंगे। स्थानीय विधायक तथा कृषि मंत्री चंद्र कुमार का भी मानना है कि नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
प्रधानों ने किया विरोध
उधर ग्राम पंचायत कथोली तथा पंचायत बासा नगरोटा सूरियां इन सभी पंचायत के प्रधानों ने नगर पंचायत का विरोध किया है और कहां की इससे यहां पर जो गरीब आदमी नरेगा में कार्य करते हैं, सभी कार्य बंद हो जाएंगे। प्रधान गुरचरण सिंह बेदी ने कहा कि इसका पुरजोर विरोध करेंगे तथा हमे किसी प्रकार की अभी तक कोई एनओसी नहीं दी गई है।