चम्बा – भूषण गुरुंग
आज किड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एस. के. जी. के बच्चों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन मैनेजमिट डायरेक्टर राकेश ठाकुर व प्रिंसिपल सीमा ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक के दौरान अभिभावकों का मुख्य मुद्दा बच्चों की उम्र के चलते उनका उसी कक्षा में बने रहना रहा। नई शिक्षा नीति 2020 के नियमों को इस नए सत्र से हिमाचल प्रदेश में लागु किया गया है जिसके अनुसार 6 वर्ष की आयु पूरा कर रहे बच्चों को ही प्रथम कक्षा में दाखिला दिया जाएगा हालांकि बाद में इसमें 6 महीने की एक बार की छूट दी गई।
ज्ञात रहे कि पहले 5+ बच्चें प्रथम कक्षा में आते थे और एका एक हुए इस बदलाव से सभी अभिभावक परेशान हैँ। इस से बच्चों का एक साल तो ख़राब हो ही रहा है साथ में अभिभावकों पर वित्तीय बोझ भी बढ़ा है। पर अभिभावकों में इस बात को लेकर काफ़ी रोष दिखा की इस बाबत उन्हें पूर्व में कोई सुचना नहीं दी गई और उनके बच्चों को पुनः उसी कक्षा में बैठना पड़ रहा है।
इसमें कुछ बच्चें तो ऐसे भी हैँ जो 30 सितम्बर वाली शर्त को केवल कुछ दिन से ही पूरा करने से चूक रहे हैँ। ऐसे में अभिभावक पक्ष के तरफ से हिमाचल सरकार से मात्र कुछ दिन से प्रथम कक्षा में जाने से छूट रहे बच्चों के लिए हाल ही में जारी अधिसूचना में कुछ फेर बदल कर ऐसे बच्चों को लाभ दिया जाए।
इस अधिसूचना के चलते अगर यही शरतें अगले सत्र में भी ऐसे ही बनी रहती हैँ। उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा दखल देकर कोई उचित समाधान निकालने का आग्रह किया।