हिमखबर डेस्क
धर्मशाला की सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ रही एक गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। खास बात यह रही कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में उसका रंग सफेद दर्ज था, जबकि मौके पर पकड़ी गई गाड़ी नीले रंग की निकली। पुलिस ने चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह गाड़ी हरियाणा के यमुनानगर निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे धर्मशाला के दाड़ी क्षेत्र का एक व्यक्ति चला रहा था। धर्मशाला पुलिस को इस गाड़ी की तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ने की कई शिकायतें मिल रही थीं। ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को कई बार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक हर बार तेज रफ्तार में गाड़ी को भगा ले जाता था।
पुलिस को जब फिर से उक्त गाड़ी के धर्मशाला की सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ने की सूचना मिली तो ट्रैफिक टीम तुरंत हरकत में आई। जब टीम ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी को तेजी से बैक करते हुए मौके से फरार होने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को पकड़ लिया।
जांच के दौरान सामने आया कि आरसी में गाड़ी का रंग सफेद दर्ज है, लेकिन उसे नीला रंग दिया गया था। यह नियमों का उल्लंघन है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत करीब 16 हजार रुपए का चालान करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है।