धरती से जुड़े आम इंसान ने दोनों दलों के छुड़ा रखे हैं पसीने : हरनेक रिंकू

--Advertisement--

कालका विधानसभा में आम जनता की उम्मीद बनकर उभरा है गोपाल चौधरी

पिंजौर- रजनीश ठाकुर

न कोई राजनीतिक परिवार है, न कोई राजनीतिक पृष्टभूमि है, न कोई पहले राजनीति में रहा है। आज ज़मीन से जुड़ा एक आम इंसान देश के 2 बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनौती दे रहा है आम आदमी के हितों की पैरवी कर रहा है यह बहुत बड़ी बात है।

जोलुवाल में हरनेक रिंकू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा के आज गोपाल चौधरी आम जनता की आवाज बनकर उभरा है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पूरे कालका विधानसभा हल्के के आम लोग आज राजनीति से ऊपर उठकर हल्के के विकास की उम्मीद गोपाल चौधरी से लगाये बैठे हैं।

हरनेक रिंकू ने कहा के देश के दोनों बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की आंखों में गोपाल चौधरी खड़क रहा है। उन्हें यह बात चुभ रही है के कैसे ज़मीन से जुड़े एक आम आदमी ने इस बार के चुनावी दंगल में भाजपा-कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दलों को चुनोती दे रखी है।

हरनेक रिंकू ने कहा के यह सच्चाई है के आज चुनावी रण में गोपाल चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी को चुनावी जंग में कहीं पीछे धकेल दिया है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी भी इस चुनाव में हथियार डालने को लगभग तैयार हैं। आज आम जनता पूरे जोश के साथ गोपाल चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

मैं राजनीति में निजी हित के लिए नहीं बल्कि आम आदमी के हितों की आवाज उठाने आया हूं : गोपाल चौधरी

सोमवार को कालका विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव मोलीवाली, चरनियां, जोलूवाल, टांडा जोलूवाल, करनपुर, बसोला वाल्मीकि, चंडी मंदिर, निचली बुर्ज, जल्लाह, थापली, निचली मांदना, उपरली मांदना व पपलोहा में गोपाल चौधरी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए आने वाली 5 अक्टूबर को उन्हें भारी मतों से वोट करने की अपील की।

गोपाल चौधरी ने कहा के उनका कोई राजनीतिक बैकराउंड नहीं है न कभी कोई उनके परिवार से राजनीति में रहा है। चौधरी ने कहा के चुनाव में उतरने का उनका मकसद सिर्फ इतना है के वह कालका हल्के के विकास को पटरी पर ला सकें।

भाजपा कांग्रेस ने हमारे कालका विधानसभा क्षेत्र की जनता को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल क़िया। आज कांग्रेस भाजपा की गलत नीतियों के चलते कालका हल्के को 20 साल पीछे धकेल दिया है। अगर कालका की जनता ने इस हल्के को कांग्रेस भाजपा से मुक्त नहीं किया तो हमारा कालका हल्का 50 साल पीछे चला जायेगा।

गोपाल चौधरी ने कहा के वह जनता के आशीर्वाद से कालका हल्के की आवाज को विधानसभा में बुलंद करेंगे ओर जनता के हक के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। राजनीति में आने का उनका मकसद सिर्फ ओर सिर्फ जनता की सेवा करना ओर कालका के विकास को गति प्रदान करना है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...