दो दिवसीय ऐतिहासिक सीपुर मेला का शुभारंभ

--Advertisement--

खेल गतिविधियों और प्रदर्शनियों ने आकर्षित किए लोग

शिमला – नितिश पठानियां 

देव आस्था का प्रतीक दो दिवसीय जिला स्तरीय सीपुर मेला का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी (ना०) शिमला ग्रामीण एवं अध्यक्ष मेला कमेटी सीपुर मंजीत शर्मा ने विधिवत रूप से किया।

उपमंडलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों एवं आयोजकों को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति की विरासत हैं और इनका संरक्षण अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि यह मेला अति प्राचीन मेला है, जो यहां की देव संस्कृति का द्योतक है। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इन सभी विभागीय प्रदर्शनियों का लाभ लेने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के लोग विभागीय योजनाओं से अवगत और लाभान्वित हो सके।

मेले के दौरान जिला स्तरीय कबड्डी, वॉलीबॉल तथा महिला रस्साकशी खेल स्पर्धाएं करवाई जा रही है। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों एवं कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में संयोजक मेला कमेटी बालक राम वर्मा, खंड विकास अधिकारी मशोबरा अंकित कोटिया, नायब तहसीलदार, चेयरमैन बीडीसी चंद्र कांता वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान मशोबरा गायत्री ठाकुर, पार्षद विशाखा मोदी, ढली प्रधान रमा वर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित मेला समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related