हिमखबर डेस्क
जिंदगी भी एक अजीब पहेली है इसका सफर कब खत्म हो जाए कोई नहीं बता सकता। रोज मीलों सफर करने वाले एचआरटीसी चालक का ऐसा ही कुछ दौलतपुर चौक में हुआ।
बता दे कि जब कांगड़ा जिला का एक ड्राइवर दौलतपुर चौक बस लेकर पहुंचा तो तबीयत खराब होने लगी। आनन फानन में उसे दौलतपुर चौक के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहना वाला था और एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। रात्रि करीब 11 बजे संजीव कुमार ने अंतिम सांस ली।
वहीं मौके पर मौजूद डाक्टर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि संजीव कुमार को गत रात्रि उसके सहयोगी उल्टी की शिकायत के चलते अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आये थे, चूंकि संजीव कुमार पहले से शुगर और बीपी का मरीज था और उसकी तबीयत भी ठीक हो गई थी लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से संजीव कुमार सर्वाइव नहीं कर पाया और उसकी मृत्यु हो गई।