देहरा को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी,इंटरनेट में नूरपुर व पालमपुर को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा तूल, चर्चाएं तेज

--Advertisement--

देहरा- शीतल शर्मा 

जैसे जैसे हिमाचल विधानसभा के चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है राजनीतिज्ञ लोगों के बीच जाकर अपनी चार साल की उपलब्धियां गिनाने में लगे है और आगे क्या कुछ करना है. उसके लिए लोगों को लालच देकर अपना जनाधार ढूंढने लगे हैं।

वहीं देहरा को जिला बनाने के लिए भी जन मंच, पंचायतों के नए पुराने प्रधान अपनी जमीन ढूंढने के लिए इस मुद्दे को इंटरनेट मीडिया पर खुल कर बोल रहे हैं। जसवां के जनमंच संगठनों ने पहले भी 2019 में यह मांग जोर शोर से से यह मांग उठाई थी। जनमंच संगठनों द्वारा कहा गया था कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत तीन मुख्य तहसीलें व एक उपतहसील है.

वहीं देहरा में दो ही तहसीलें हैं, जिनमें हरिपुर उपतहसील है. इसलिए अब देहरा जिला बनाया जाना चाहिए और ढलियारा में एक उपतहसील बनाई जानी चाहिए ताकि दूरदराज के लोगों को घरद्वार तमाम प्रशासनिक व न्यायिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

पूर्व प्रधान चरण बग्गा ने यह कहा

देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत ख़ैरियां पंचायत के पूर्व प्रधान चरण बग्गा ने अपने एक बयान में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, विधायक रमेश धवाला, देहरा विधायक होशियार सिंह से देहरा को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से यह मामला जोरदार ढंग से उठाने का आग्रह किया है।

बग्गा ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो देहरा को जिला बनाने के लिए क्षेत्र की पंचायतों के प्रधानों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिल कर इस मांग को उठा सकता है।

इंटरनेट में नूरपुर व पालमपुर को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा तूल

इंटरनेट में अभी नूरपुर व पालमपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। लेकिन भोगौलिक स्थिति को और केंद्रीय स्थल को देखते हुए देहरा ही माकूल जगह है । इस पर ख़बली व पईसा और अन्य साथ लगती पंचायतों के पूर्व प्रधानों ने भी देहरा को जिला बनाने की मांग की है। पूर्व प्रधान इस पर तर्क दे रहे हैं कि जो व्यक्ति तलवाड़ा, फतेहपुर, जवाली, टेरस इतियादी स्थानों से कांगड़ा में अपने काम करवाने जाते हैं उनके काम दो दिनों में होते हैं। लेकिन देहरा जिला बना तो इन इलाकों के लोगों को भी जिला प्रशासन नजदीक हो जाएगा।

जयराम ठाकुर व अनुराग से जनता ने किया आग्रह

हरिपुर तहसील की दर्जन भर पंचायतों हरिपुर, गुलेर, गठूतर , धांगड़, ताम्बा ,धार, मसरूर, बिलासपुर, सकरी, बंगोली ,नंदपुर भटोली, ख़ैरियाँ, बोउँगता के लोगों भूप सिंह, राम दास, तरसेम लाल, संजीव कुमार , बलदेव सिंह,, बुद्धि सिंह, कृष्ण कुमार, शशि पाल, रघबीर सिंह, चूहड़ सिंह , रछपाल सिंह, सरदारी लाल, रमेश सेठी, गुरबख्श सिंह, किरपाल सिंह,पूर्व सैनिक बंसी लाल,ओंकार सिंह, अरुण कुमार, अश्वनी कुमार ,हरनाम सिंह , भूपिंदर सिंह, , बलविंदर सिंह , रुमाल सिंह, मोहिंदर सिंह , ओम प्रकाश, दुर्गादास, हरि सिंह देहरा को जिला बनाने के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से देहरा क्षेत्र की जनता के इस मिशन को सिरे चढ़ाने की बात कही है ताकि सबसे बड़े जिला कांगड़ा का भार कम हो सके और लोगों को अपने प्रशासनिक तथा विधायी तथा न्यायिक कामों को निपटाने में दूर कांगड़ा धर्मशाला न जाना पड़े।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...