देहरा कांग्रेसमुक्त, देहरा भाजपा के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार में निभा रहे हैं विपक्ष की भूमिका

--Advertisement--

देहरा, शीतल शर्मा

 

देहरा पूरी तरह कांग्रेस मुक्त हो चुका है। न ही यहां कोई नेतृत्व है और न ही कोई सक्रिय कार्यकर्ता बचा है। वहीं भाजपा के लोग देहरा में अपनी ही सरकार के समय में विपक्ष की भूमिका निभाने में जुटे हैं।

 

यह शब्द देहरा में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। होशियार सिंह ने कहा कि जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना किसी भेदभाव के सर्वांगीण विकास स्वभाव के चलते उनके कहने पर देहरा को करोड़ों की विकास रूपी सौगातें दे रहे हैं वहीं देहरा के कुछ लोग विकास के मकसद से नहीं वल्कि देहरा के विकास कार्यों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से मिलते हैं।

 

होशियार सिंह ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि देहरा हरिपुर सड़क निर्माण में धांधली हुई है । होशियार सिंह ने कहा कि यह धांधली के आरोप सड़क निर्माण कार्य में लोगों को गुमराह करने के लिए लगाए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों में दम है तो सड़क निर्माण कार्यों में हुई धांधली के लिए पक्के सबूतों के साथ आमने-सामने बात करें मैं जवाब दूंगा बहीं जब मैं उनसे सवाल करूंगा तो उनको जवाब देना पड़ेगा। वहीं मंगलवार को देहरा के विधायक होशियार ने देहरा बचत भवन के नव निर्माण के बाद इसका लोकार्पण भी किया।

 

इस अवसर पर नगरपरिषद के पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी के बारे पूछे प्रश्न के उत्तर में होशियार सिंह नें कहा कि वह राजनीति नहीं करते विकास उनका मकसद है। जबकि भाजपा समर्थित नगरपरिषद पदाधिकारी विकास के हर काम में राजनीति ढूंढते हैं। होशियार ने कहा कि पिछले दिनों देहरा में प्रदेश के मंत्री विक्रम ठाकुर के कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया गया।

 

इस अवसर पर उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार करने के सवाल को टालते हुए होशियार ने कहा कि वह तो एक निर्दलीय विधायक हैं। भाजपा में तो बड़े बड़े नेता, मंत्री है ऐसे में भाजपा को उन जैसे निर्दलीय विधायक के प्रचार की कोई जरूरत नहीं है।

 

होशियार ने कहा कि उनकी दोनों ही पार्टियों से कोई दुश्मनी नहीं है। जो जनता बोलेगी, जनता ही तय करेगी कि होशियार अगला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे कि किसी पार्टी से उम्मीदवार होंगे। होशियार सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में देहरा का सर्वांगीण विकास हुआ है। देहरा की सौ किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण इसका उदहारण है।

 

उन्होंने कहा कि जो कहते हैं कि देहरा 30 साल पीछे चला गया तो वो मेरे पास बैठें और मेरे साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करें वो सवाल पूछें मैं जवाब दूंगा, लेकिन जब मैं सवाल पूछुंगा जो उनको जवाव देना पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा कि मैं डेवलपमेंट के लिए आया हूँ राजनीति करने नहीं और डिवेलपमेंट ही करूंगा ।

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर सड़कों के लिए सबसे ज्यादा पैसा लाया तो मैं लेकर आया।

 

इससे पहले होशियार सिंह ने देहरा में मिनी सचिवालय में लगी लिफ्ट का एवम बचत भवन के पुनर्निर्माण के बाद लोकार्पण किया।

 

इस अबसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, डीएफओ देहरा आर.के.डोगरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवम गणमान्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...