राजा का तालाब – अनिल शर्मा
बुधवार देर रात आए भारी तूफान की वजह से फतेहपुर, रैहन, राजा का तालाब क्षेत्र में विद्युत विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जगह–जगह पेड़ गिरने से इन क्षेत्रों की बिजली रात बुधवार रात से गुल है।
पेड़ों के गिरने से जगह जगह तारों का जाल फैला हुआ है।विद्युत विभाग के कर्मचारी गुरुवार सुबह से ही बिजली को चलने के लिए अपने कार्य पर निष्ठा से लगे हुए हैं।बिजली गुल होने से क्षेत्र में गुरुवार को लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई।
सहायक अभियंता अभिजीत सिंह के बोल
विद्युत विभाग उपमंडल रैहन के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह का कहना है कि उपमंडल रैहन, फतेहपुर व राजा का तालाब के क्षेत्रों में तूफान की वजह से विद्युत विभाग को 15 लाख रुपए से अधिक राशि की चपत लगने का अनुमान है।तूफान की वजह से इन क्षेत्रों में लगभग तीस बिजली के खंभों को नुक्सान पहुंचा है।
इनका कहना कि कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के तत्काल प्रभाव से कार्य के लिए जुट गए हैं। उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति यथा शीघ्र बहाल हो। इसके लिए प्रयास पूर्ण रूप से जारी है। सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से इस विषय में सहयोग का आग्रह किया है।