दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाने वाली प्रेस क्लब ट्रॉफी हुई संपन्न

--Advertisement--

Image

कुल्लू,मनदीप सिंह

दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाने वाली प्रेस क्लब ट्रॉफी पिछले 23 दिनों से ढालपुर मैदान में आयोजित हुई। प्रेस क्लब ट्रॉफी का गुरुवार को फायनल मैच हुआ जिसमें हलाण हिमालयन टाइगर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन बनाए और हलाण इलेवन को 71 रन का लक्ष्य रखा।

उधर दूसरी तरफ हलाण इलेवन ने मात्र सात ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर प्रेस क्लब ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसमें सबसे ज्यादा 29 रन विपिन व 18 राजेश ने बनाए। इससे पहले सेमीफाइनल हलाण व भुट्टीको के बीच हुआ जिसमें भुट्टीको को हार का सामना करना पड़ा। इस ट्रॉफी में एम्पायर स्कोरर की भूमिका असीम राणा, जस्सी सहुता, अनूप, सोनू खत्री, देवेंद्र पाल, जितेंद वंसल, रमेश,लखन व अनुराग ने निभाई।

ट्रॉफी में मैन ऑफ दी सीरीज बनू ठाकुर रहे। जबकि मैन ऑफ दी मैच ऋषभ रहे। प्रेस क्लब प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को ट्रॉफी का समापन होगा और समापन समारोह में जिला प्रशासन व नगर परिषद के बीच फ्रेंडली मैच होगा। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब ट्रॉफी विजेता को 21 हजार नगद इनाम व ट्रॉफी साथ मिलेगी।

इसी तरह रनरअप टीम को 11 हजार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि मैन आॅफ दी सीरीज व मैन आॅफ दी मैच को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी उन दिवगंत पत्रकारों की याद में मनाई जाती है जो आज हमारे बीच में नहीं है और प्रेस क्लब में सराहनीय कार्य किया हो। उन्होंने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से अपील की है कि शुक्रवार को ट्रॉफी के समापन्न में जरूर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...