हारचक्कियाॅ – हिमखबर व्यूरो चीफ
राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियाॅ का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उम्दा रहा। दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अंशिका, सुपुत्री ओम प्रकाश ने राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हारचक्कियाॅ से दसवीं कक्षा में 94.42% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वर्षा चौधरी 92% अंक के साथ द्वितीय और तानिया राणा 87% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।
इस सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा होनहार विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया तथा सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों अभिभावकों और बच्चों को अपनी तरफ से बधाई दी है।
इस खुशी के अवसर पर सभी स्कूल अध्यापकों कुमारी नीरज, करन सिंह, विकास अवस्थी, गोपाल कृष्ण, सपन कुमार, सुग्रीव सिंह, नूतन धीमान, विनय कुमार, हेमलता, रिंकी कुमारी, वीरबाला शर्मा, मंजू कुमारी, सुनीता देवी, स्वर्णा कुमारी, रक्षपाल शर्मा, वंदना कुमारी, ईंदिरा देवी, पूजा कुमारी, शैली सोहनी, संचित कुमार आदि ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी बच्चों को बधाई दी ।