दरीणी स्कूल की रेखा देवी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
शाहपुर – कोहली
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित प्लस टू क्लास के रिजल्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी स्कूल की आर्टस संकाय की छात्रा रेखा देवी ने 91.6% अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही रेखा देवी ने इतिहास विषय में 98% अंक हासिल किए। आर्टस संकाय का परिणाम लगभग 97% रहा जबकि साइंस संकाय में परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमें आकांक्षा राणा ने 80% अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान , मधु देवी ने 76% अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा कविता ने 75.4% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने सभी बच्चों अध्यापकों तथा अभिभावकों को अच्छे परीक्षा परिणाम की बधाई दी।
प्रवक्ता कपिल डोगरा, देशराज, पंकज जमवाल, मधु देवी ,राकेश कुमार, सरिता शर्मा, अभिलाष पुंज, अध्यापकों अशोक कुमार, अजय कुमार, नीना देवी ,काकू राम, विशाल कुमार, रवि कुमार, ओंकार, राकेश कुमार,शतीष शर्मा, नेहा नीतिका ,राजीव कुमार आदि ने स्कूल के अच्छे परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की तथा सभी बच्चों को बधाई दी।