
मंडी/रिवालसर – अजय सूर्या
त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रोफेसर देवदत शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।
इस दौरान नन्हें नन्हें बच्चों ने भी मुख्यातिथि के स्वागत में अपनी प्यारी प्यारी प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया। मुख्यातिथि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशिर्वाद दिया।
ये रहे उपस्थित
इस समारोह में मुख्यातिथि के साथ SMC प्रधान बृज लाल शर्मा,ज़िला परिषद् सदस्या प्रियंता शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक पवन ठाकुर, स्कूल के चेयरमैन भगवान दास शर्मा, प्रधानाचार्य किशन चंद और स्कूल के अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
