कोटला:स्वयम
ज्वाली पुलिस ने त्रिलोकपुर में युवक से चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है ।पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में गश्त के दौरान 18 वर्षीय युवक हर्षित निवासी त्रिलोकपुर ने पुलिस को देखते ही हड़वड़ाहट में लिफाफा फैंक दिया जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा तथा लिफाफे से 20.52 ग्राम चरस वरामद की।
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।