धर्म नेगी- चुराह
ग्राम पंचायत देवीकोठी के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम् अमित मेहरा से मिला । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तरवाई पुल के समीप हो रहें अवैध कब्जों को हटवाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल परस राम, प्रकाश चंद, बंसी लाल, बोधराज, धर्मचंद, गुडडी देवी, कर्म चंद, और तुलसी राम ने बताया कि तरवाई में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा है। ओर वहां पर उचित मूल्य की दुकान खोली गई है।
इसके बारे में राजस्व विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज दिन तक करवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए।।