ताला तोड़ने में नाकाम रहे तो शराब के ठेके काे लगा दी आग, CCTV की मदद से 2 युवक गिरफ्तार

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर 

सोलन जिले के कंडाघाट में शराब के एक बंद ठेके का ताला तोड़ने में असफल रहने पर उसमें आग लगाने के मामले को पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल 

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनुज (19) निवासी सोलन और किरण कुमार (19) निवासी कंडाघाट के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस को दी शिकायत में मनात इन्टरप्राइजेज के सर्कल हैड बलबीर सिंह ने बताया कि 13 सितम्बर की रात को दो युवकों ने चायल रोड कंडाघाट पर स्थित शराब के ठेके को निशाना बनाया।

युवकों ने पहले शटर का ताला तोड़ने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने शटर और ताले को आग के हवाले कर दिया।

आग की लपटों से ठेके के काऊंटर को आंशिक नुकसान पहुंचा और बाहर लगी रेट लिस्ट पूरी तरह जलकर राख हो गई।

गनीमत यह रही कि बिल्डिंग के मालिक ने समय पर आग देख ली और उसे बुझा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया।

फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की और उन्हें सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...