बकलोह/चम्बा – भूषण गुरुंग
हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी ककीरा के घारी नामक स्थान मे काली माता के मंदिर में ककीरा, बकलोह और तुनुहट्टी के ड्राईवर संघ की और से 31वां वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें रात को मांता काली के मंदिर में जागरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों का द्वारा रात भर महामाई का गुणगान किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा माता के एक से एक भजन गाकर लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया।
सुबह ठीक 5:00 बजे पंडित विनोद कुमार शर्मा के अगुवाई में आरती उतारी गई और जागरण का समापन किया गया। उसके बाद सभी ड्राइवर संघ के सदस्यों के द्वारा माता के मंदिर परिसर में मां काली की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करके नए वस्त्र धारण किए गए उनके साथ भैरव नाथ जी और नाग देवता की पूजन किए गए और मंदिर के चारों ओर ध्वजारोहण किया गया।
ठीक 10:00 बजे पंडित विनोद कुमार शर्मा की अगुवाई में मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। जिसमें सभी ड्राइवर संघ के लोगो के द्वारा बढ़-कर कर भाग लिया और स्थानीय महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। 1:00 बजे से लेकर देर शाम तक भंडारा चलता रहा।
इसमें आसपास के क्षेत्र ककीरा, भेकड, देवीगांव, कुमलाड़ी, बकलोह, स्मलाड घटासनी, मामल, बैरिया, स्लोडका, कालुगंज, तुनुहट्टी और आसपास गांव के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लेकर भंडारे का आनंद लिया।