डलहौजी छावनी को मुक्त करने के लिए निकाली गई रोष रैली

--Advertisement--

Image

चम्बा – भूषण गुरुंग

छावनी मुक्त भारत संघ के बैनर तले आज डलहौजी छावनी के समस्त स्थानीय नागरिकों ने इस साल 30 अप्रैल को डलहौजी छावनी मैं होने वाले सुधारण चुनावों का बहिष्कार करने के लिए एक रोष रैली निकाली और स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकाने भी बंद रखी।

रोष रैली में सभी स्थानीय नागरिक यह नारे लगा रहे थे की छावनी परिषद से आजादी दो, आजादी दो, गुलामी की जंजीरे तोड़ दो, तोड़ दो। स्थानीय लोगों का कहना था कि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने 10 महीने पहले यह घोषणा की थी की छावनी क्षेत्र के सिविल क्षेत्रों को या तो पंचायत में या नगर परिषद में मिला दिया जाएगा।

परंतु 19 फरवरी को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने भारतवर्ष के 57 छावनी परिषद मैं इस साल 30 अप्रैल को सुधारण चुनाव करवाने की अधिसूचना जारी कर दी।  इसलिए डलहौजी छावनी के सारे नागरिक इसका विरोध करते हैं और यह निर्णय लिया है की 30 अप्रैल को होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

डलहौजी छावनी के नागरिकों का कहना है कि हम भी चाहते हैं कि डलहौजी छावनी के सिविल क्षेत्रों का विलय पंचायत में या नगर परिषद में कर दिया जाए क्योंकि हम छावनी परिषद में नहीं रहना चाहते क्योंकि छावनी परिषद में उनके अधिकारों का हनन होता रहता है।

रैली के बाद डलहौजी छावनी के स्थानीय निवासियों ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री को लिखे पत्र का ज्ञापन एसडीम डलहौजी को दीया। जिसमें यह लिखा है कि जिस प्रकार हिमाचल के योल कैंट के सिविल क्षेत्र का विलय पंचायतों में किया गया है। उसी तर्ज पर डलहौजी छावनी के सिविल क्षेत्रों का विलय पंचायत में या नगर परिषद में किया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...