जिला कांगड़ा से दिल्ली जांच के लिए भेजे सैंपल में यूके व डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा टांडा मेडिकल कॉलेज से अब तक 135 व पालमपुर से 136 नमूनें जांच के लिए दिल्ली भेजे गए।
काँगड़ा, राजीव जस्वाल
जिला कांगड़ा से दिल्ली जांच के लिए भेजे सैंपल में यूके व डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा टांडा मेडिकल कॉलेज से अब तक 135 व पालमपुर से 136 नमूनें जांच के लिए दिल्ली भेजे गए। जिनमें से टांडा के भेजे सैंपल में से पांच में यूके वैरिएंट तथा 23 में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरी लहर का कारण डेल्टा वेरिएंट था। इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा आज राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस है और जिला के सभी चिकित्सक प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने कोविड-19 काल में अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर मानवता की सेवा की है।
उन्होंने कहा शहीद स्मारक के पास एक टेस्टिंग सेंटर स्थापित किया है। अभी तक वहां 35 लोग अपने सैंपल दे चुके हैं। इस सेंटर में बुकिंग की जरूरत नही है। ये ट्रायल सफल हुआ तो अन्य स्थानों पर भी सेंटर स्थापित करेंगे।