टला बड़ा हादसा, अचानक खुल गए चलती HRTC बस के दो टायर
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिले के धारटीधार के पंजहाल में हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम (HRTC) की बस हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गई।
घटना वीरवार शाम करीब 7 बजे हुई। मौके पर मौजूद यात्रियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बस गातु से नाहन की तरफ आ रही थी।
इस दौरान बस जब पंजहाल के समीप डमराहल नामक स्थान पर पहुंची तो अचानक बस के पीछे के दो टायर खुल गए। इस दौरान बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।
हैरानी की बात यह है कि चालक को भी खुद इसका अंदाजा नहीं रहा। जब यात्री चिल्लाने लगे तो ड्राइवर ने बस रोक दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टायर में एक नट कम था जिस कारण टायर खुल गए। बस ख़राब होने के बाद यात्री खबर लिखे जाने तक मौके पर परेशान हो रहे थे। हालांकि नाहन से एक अन्य बस मौके पर रवाना हो गई थी।
गनीमत यह रही की बस के खाई में गिरने से बाल बाल बच गई। किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।