ज्वाली से हरिद्वार बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई

--Advertisement--

नगरोटा सूरियां व ज्वाली विकास खंडों के लोगों ने जवाली से हरिद्वार रूट पर बस सेवा चलवाने की मांग की है। परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश से जनता की इस मांग पर गौर कर एक बस सेवा शुरू शीघ्र शुरू किए जाने के बारे में मांग की है।

 

ज्वाली, माध्वी पंडित

 

नगरोटा सूरियां व ज्वाली विकास खंडों के लोगों ने जवाली से हरिद्वार रूट पर बस सेवा चलवाने की मांग की है। परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश से जनता की इस मांग पर गौर कर एक बस सेवा शुरू शीघ्र शुरू किए जाने के बारे में मांग की है।

इस रूट पर खासकर ग्रामीण इलाकों से कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि उन्हें हरिद्वार की ओर जाना होता है तो बसें लेने के लिए देहरा की ओर रूख करना पड़ता है जिससे उन्हें  दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्वाली से नगरोटा सूरियां, बिलासपुर, कटोरा, ठम्बा, कपाड़ी, गुलेर ,हरिपुर, खैरियां, बौंगता होकर गुजरने से काफी गांवों के लोग लाभ ले पाएंगे।

इस इलाके के लोगों ने यह तर्क दिया है कि अगर यहां से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शरू की जाती है तो लोगों की समस्याओं का निवारण हो सकता है जैसे चंडीगढ़ इतियादी, क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार, अर्जुन सिंह, दिलीप कुमार, राघव शर्मा, चौधरी, दीपक गुलेरिया, पवन राणा, विवेक धीमान, राजवीर सिंह,बलदेव सिंह, अजय कुमार, ओंकार सिंह ,कृष्ण कुमार, सुदेश कुमार ,हरदेव सिंह आदि ने उक्त रूट पर निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई है।

यह बोले क्षेत्रीय प्रबंधक

हिमाचल पथ परिवहन निगम देहरा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुशल कुमार ने बताया कि फिलहाल इस बस के संचालन को लेकर कोई भी मामला अभी तक उनके ध्यान में नहीं है। अगर लोग बस को चलाए जाने को लेकर लिखित तौर से एक मांग पत्र हमारे पास भेजते हैं तो उसे हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। जिस पर उनके निर्णय के अनुसार ही बस को पुनः शुरू किया जा सकेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...