ज्वाली- माध्वी पंडित
उपमंडल ज्वाली के अधीन न्यांगल पंचायत की निर्दोष डढवाल को जर्मनी सरकार ने उसके ऑटो इम्यून डिजीज यानी इम्यूनोलॉजी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पीएचडी की उपाधि से नवाजा है।
निर्दोष डढवाल का जन्म 15 अगस्त, 1992 को प्रकाश डढवाल व इंदु बाला के घर हुआ। उसकी जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली से हुई। उसके उपरांत निर्दोष डढवाल ने आईआईएसईआर (इंडियन इंस्टीच्यूशन ऑफ साइंस एजुकेशन एन्ड रिसर्च सेंटर) मोहाली से बीएसएमएस किया।
जर्मन सरकार ने निर्दोष डढवाल को शोध के लिए जर्मन बुलाया। पांच वर्ष के कठिन परिश्रम के उपरांत निर्दोष डढवाल ने अपना शोध पूरा किया, जिसके बाद जर्मनी सरकार ने उसे पीएचडी की उपाधि से नवाजा है।
निर्दोष डढवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, गाइड व जर्मन सरकार को दिया है। निर्दोष डढवाल ने कहा कि हम तीन बहनें व एक भाई हैं। भाई सबसे छोटा है, लेकिन हमारे माता-पिता ने कभी भी लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं किया।