जोरदार धमाका और जल उठी पूरी फैक्टरी, 18 मजदूर जिंदा जले, पांच गंभीर घायल
हिमखबर डेस्क
गुजरात के बनासकांठा जिले में भीषण हादसा पेश आया है। यहां डीसा में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा फैक्टरी में बॉयलर के फटने से हुआ है। बॉयलर फटने से एक भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्टरी में आग फैल गई। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्टरी का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए। मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
घटना के बाद 18 शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में यह हादसा पेश आया है, उसमें पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था, जबकि फैक्ट्री के पास सिर्फ पटाखे बेचने का ही लाइसेंस था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बोल
वहीं, हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने प्रशासन से राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।