जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का भर्ती परिणाम घोषित करने के पक्ष में उपसमिति, मंत्रिमंडल लेगा अंतिम फैसला

92
--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

----Advertisement----

जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के परिणाम को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट उपसमिति पोस्ट कोड 817 के भर्ती परिणाम को घोषित करने के पक्ष में है।

पोस्ट कोड 817 का भर्ती परिणाम घोषित करने की सिफारिश कैबिनेट से की जाएगी। मामला आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। कैबिनेट इस पर अंतिम निर्णय लेगी।

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट उपसमिति की बैठक में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ,यादविंद्र गोमा व विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि भंग किए जा चुके प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के तहत 1,756 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा, 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया।
4,332 अभ्यर्थियों को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चयनित किया गया। 1 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक चयन आयोग के कार्यालय में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।
करीब 1800 अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन परीक्षा पास की। लेकिन पेपर लीक मामले में जांच व अन्य कारणों अभी तक भर्ती परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। अब भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here