लंज, निजी संवाददाता
पिछले दिनों लंज क्षेत्र में हुई अकस्माक निधनों के परिवार वालों को जिला परिषद अध्यक्ष कांगड़ा रमेश वराड ने आर्थिक सहायता प्रदान की रमेश वराड ने आज सड़क हादसे में मृत्यू का ग्रास वने राहुल 18 निवासी लंज के गरीव परिवार को 10 हजार रूपये की सहायता दी इसी प्रकार विजय कुमार के परिवार को 5 हजार रूपये व मनोज कुमार 28 साल के परिवार को भी 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, पूर्व प्रधान रमेश चंद,उप प्रधान डाका सुरजीत सिंह,संजीव कुमार मेहरा, राजेंद्र कुमार,लंज खास के उप प्रधान हंसराज मौजूद रहे.